प्यार बहुत ही प्यारा होता है , जब होता है तो लगता है की दुनिया बहुत ही खूबसूरत है | प्यार एक एहसास है जिसे आँखें बयां कर देती हैं | प्यार करने के लिए एक साथी की ज़रुरत होती है , जिसे प्यार करने के लिए किसी ज़रुरत की ज़रुरत नहीं होती | कहते हैं की जिसके पास प्यार की दौलत होती है वो सबसे ज्यादा अमीर होता है .... सच्चे मन से जब आप किसी को चाहते है तो आपके अंदर एक अलग उर्जा का प्रवाह होने लगता हैं, जो आपके साथ रहने वाले हर व्यक्ति को भी छू जाती है ; हर असंभव काम भी संभव हो जाता है ...ठीक उसी तरह जैसे ईश्वर पर विश्वास रखने पर आपका मनोबल बढ़ जाता है और सभी असंभव काम पूरे हो जाते हैं , क्यूंकि जिसके मन में प्यार है उसके मन में ईश्वर है | प्यार का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता है इसलिए इसको सोच समझकर नहीं किया जाता .....हो जाता है | प्यार जूनून है , दीवानगी है जिसमे एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने की शक्ति होती है | प्यार ज़िन्दगी है , इबादत है , पूजा है , अगर आपके पास प्यार है तो उसे संभाल कर रखिये | जिससे आप प्यार करते हैं अगर उससे आपकी हर बात , ...