Skip to main content

बनाए ज़िंदगी को खूबसूरत

 



एक इन्सान की ज़िन्दगी शुरू होती है जब वो जन्म लेता है बचपन सबसे प्यारा गुजरता है, क्यूंकि समझ बहुत कम होती है लेकिन कई अच्छी और बुरी बातें याद रह जाती हैं -अधिकतर विकास व्यक्तिव का बचपन में ही हो जाता है ,फिर युवावस्था में प्रवेश लेते ही दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाती है और सबकुछ या तो बहुत ज्यादा अच्छा लगने लगता है या बहुत ज्यादा बुरा -इस उम्र में हर बात का ज़्यादा  मात्रा  में होना ज़िन्दगी की रफ़्तार बड़ा देता है ,समय कब हाथ से निकल जाता है पता ही नहीं चलता | कुछ युवा इसी अवस्था में भटक जाते है, तो कई को सही राह मिल जाती है  ,कई अपने भविष्य के लिए तैयार हो जाते है यह सब आपके मार्गदर्शन ,आपके शिक्षक ,आपके पालक और सबसे ज्यादा आप पर निर्भर करता है की आपका  झुकाव किस तरफ है | क्यूंकि आपका शरीर एक मशीन है जिसके नियंत्रण का बटन आपके मस्तिष्क में है और एक्सेलरेटर आपका दिल है अब यह आपको ही निर्धारित करना है की करना क्या है ? किन्तु युवा वस्था में कई बार सोचने समझने की शक्ति ख़त्म हो जाती है जिससे सही निर्णय नहीं हो पाते -और यही वो समय होता है जब आपका अपने ऊपर  नियंत्रण होना और सही गलत का समझना बहुत ज़रूरी होता है | इसके बाद आप अपनी संघर्ष की ज़िन्दगी में कदम रखते हैं जिसमे नौकरी की चिंता सबसे ज्यादा होने लगती है ,फिर जब तक नौकरी न लगे यह संघर्ष चलता ही रहता है| नौकरी मिलने पर स्थायित्व आता है अब जिनको अपना लक्ष्य पता  है उनकी ज़िन्दगी में स्थायित्व थोड़ा जल्दी आ जाता है और बाकी की ज़िन्दगी में थोड़ा देर से मगर लक्ष्य एक हो तो सभी को स्थायित्व मिल जाता है | फिर सब कुछ सामान्य रूप से चलता है | लेकिन कई बार इस पूरी यात्रा में  , कोई लड़की ,लड़का ,दोस्त ,रिश्ते ऐसे मिलते हैं जो कहीं न कहीं आपको तकलीफ दे जाते है ,जिनके कारण शायद आपको कई बार कई परेशानियौं का सामना भी करना पड़ता है ,तो ज़रूरी है की युवावस्था तक अपने आप को इतना परिपक्व  कर लें की आने वाली चुनौतियों को ख़ास तौर पर जो व्यक्ति विशेष के रूप में आती हैं उन्हें समझ कर और उनका सामना कर सकें | शायद एक परेशानी का  उपाय करना आसान  है लेकिन कुछ व्यक्ति या उनके विचारों से लड़ना मुश्किल हो जाता है ,जो आपके ऊपर  भी सबसे ज्यादा प्रभाव डालते है ,उनका सामना करना आपको आना चाहिए और अगर कोई ऐसा है जिससे आपकी रुपरेखा मेल नहीं खाती या जिसके आने या होने से आपका मन विचलित हो जाये और आपको बार बार दुःख पहुंचाए ,तब ऐसे व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी से दूर करना ही सबसे  बेहतर उपाय है | इसमें बिलकुल अपने लिए विचार रखने की ज़रुरत नहीं की आपने उसे अपनी ज़िन्दगी से दूर कर दिया या निकाल दिया तो शायद मैंने अच्छा नहीं किया ? लोग क्या सोचेंगे ? रिश्तेदार क्या बोलेंगे ? यह सब विचार आपके मस्तिष्क में आना जायज़ है किन्तु एक ही व्यक्ति के कारण बार बार आप उसी मुश्किल या दुःख का सामना करते है ,जिसका कोई अंत नहीं ,तो बिलकुल अपने दिल की सुनिए क्यूंकि अपने आप को खुश रखना आपका सबसे पहला काम है ,तभी आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे |

सही समय पर सही निर्णय लेना बुद्धिमत्ता है ,आपकी ज़िन्दगी की किताब से एक पन्ना निकलेगा तो कई जुड़ जायेंगे  | कई लोगो से मिलकर आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है ,किसी को आप कुछ सिखा देते है ,इसलिए हर व्यक्ति का आपकी ज़िन्दगी में आना एक मकसद है जिससे आप बहुत कुछ सीख जातें है और आपकी किताब में एक पन्ना और जुड़ जाता है - उस व्यक्ति के नाम का | तो निराश नहीं होना सबकी अपनी काबिलियत है ,अपना औरा है ,अपनी प्राथमिकताएँ है...........अपनी एक नयी सोच है , इसलिए अपने हिसाब से अपनी ज़िन्दगी को स्वरुप दीजिये  और उसके हर भाग में सुंदर रंग भरिये फिर जो चित्र बनेगा वह आपकी खूबसूरत ज़िन्दगी होगी | ठीक उसी तरह अपने पसंद के व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी में जोड़िये ,एक खुशबू वाले फूल के तरह और पसंद न हो तो उठा कर अलग रख दीजिये क्यूंकि आपको अपनी ज़िन्दगी का चित्र खूबसूरत ही बनाना है |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रिय माँ

  प्रिय माँ   , आपका बच्चा आपकी ज़िन्दगी है , जीने की वजह है और आज के इस युग में एक माँ के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी | लड़की हो या लड़का आज का बच्चा बहुत बुद्धिमान है उसे ज़रुरत है बुद्धिमान और हर कार्य में सक्षम माँ की   | इसलिए आज और अभी से आपको अपने स्वरुप को बदलना होगा   , खास तौर पर एक गृहणी को ......आज तक एक गृहणी को घर के काम करना और खाना बनाना एवं बच्चों की देखरेख करना , सभी परिवारजनों का ध्यान रखना एक शब्द में कहें तो घर की प्रबंधक के रूप में जाना जाता है   | किन्तु अब समय आ गया है अपने स्वरुप को बदलने का इसके लिए सबसे पहले अपनी   दिनचर्या पर ध्यान दें , आप देखेंगी की ज्यातर समय आपका   रसोई , कपडे धोना , बर्तन इत्यादि सभी कामों में जाता है , फिर भी ज़्यादातर समय स्त्रियों   का रसोई में ही गुज़रता है , सुबह से लेकर शाम और फिर रात यह ज़रूरी नहीं की आप गृहणी है तो सारा वक़्त रसोई में और घर के बाकि कार्यों में   बिताएंगी | जब तक आप माँ नहीं बनी तब तक ठीक है परंतु    माँ बनने के बाद आप एक नयी ज़िन्दगी के साथ जुड़ जाती हैं जो आपको भी एक नया...

लड़की का आत्मविश्वास -हमारा समाज

  हमारे समाज में यह माना जाता है , की लड़की का असली घर उसके पति का घर होता है | अधिकतर लड़कियां ससुराल को अपना घर समझ कर रहती हैं और अपने परिवार , भाई बहन , और प्यार जो उन्हें बचपन से मिला है , सबको छोड़कर अपने ससुराल के लिए समर्पित हो जाती हैं | लेकिन क्या उन्हें ससुराल में वो प्यार मिलता है ? वो इज्ज़त मिलती है , जिसकी वो हक़दार हैं ? आज के इस युग में अभी भी कई शहरों में लगभग ७०% लड़कियों को वो प्यार , वो सम्मान नहीं मिल पा   रहा है जिसकी वो हकदार हैं | माननीय समाज , कई ऐसी लड़कियां हैं जो शादी के बाद अलग अलग परेशानियों का सामना कर रही हैं , तो क्या जीवन भर उन्हें इस रिश्ते को बोझ की तरह निभाना चाहिए , जिसमे न तो प्यार है और न ही सम्मान ? क्या उन्हें वापस अपने माँ बाप के साथ सर उठा कर जीने का हक है ? या क्या वह अपनी एक नयी ज़िन्दगी शुरू कर सकती हैं ? जब एक लड़की जन्म लेती है , तभी से उसे सिखाया जाता है की बड़े होकर तुम्हे अपने घर जाना है "पति का घर " और सबका ध्यान रखना है , वही तुम्हारा घर है , माँ बाप हमेशा अपनी लड़की को यही कहकर बड़ा करते हैं की हम तो सिर्फ जन्म देने वाले हैं पर तुम्...