आज के इस दौर में यह बहुत अच्छा है की लोग सोशल साइट्स को बहुत अच्छी
तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं खास तौर पर
फेसबुक और व्हाट्स एप |सोशल साइट्स का उपयोग करते करते लोग यह समझ बैठे हैं की
उनके सारे दोस्त यही हैं और यही उनकी दुनिया |जैसे जीवन फेसबुक और व्हाट्स एप पर
ही जी रहे हैं ,घर बन गया है |पर क्या आप
जिन लोगों से जुड़े हैं उनसे आप अपने दिल की बात ,परेशानी ,तकलीफें बता पाते हैं
,जवाब आएगा नहीं | इसलिए आपके
आसपास कम से कम दो लोग ऐसे होने चाहिए जिन्हें आप सच्चाई बता सके ,जिनसे आप अपने मन की बात कर सके | क्यूंकि
सच्चे दोस्त से अपने दिल की बात कर लेने से आपके दिल को सुकून और ख़ुशी मिलेगा साथ
ही आपकी समस्या का सही समाधान भी जो सोशल साईट पर नहीं |
सोशल साइट्स पर ज़्यादातर लोग अपने आप को खुश और सफल साबित करना चाहते हैं और यह भी
चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें पसंद करें | बहुत अच्छी बात है की लोग आपको पसंद करते हैं, लेकिन दूसरों को देखकर
अपनी तुलना उनसे करना और उन्ही के जैसा बनना बिलकुल गलत है | आप सोशल साइट्स का उपयोग करिए लेकिन अपनी खूबी को प्रदर्शित करने के
लिए ,यह ज़रूरी नहीं की सभी आपको पसंद करें क्यूंकि किसी भी व्यक्ति को कोई
भी व्यक्ति पूर्ण रूप से पसंद नहीं कर सकता
या यह बोल सकते है की कोई भी आपसे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो सकता या आप भी किसी को पूरी
तरह संतुष्ट नहीं कर सकते | यह
कर पाना या होना दोनों के बारे में सोचना ही गलत
होगा | मगर सिर्फ इतना ध्यान रखिये इस दुनिया
में अगर कहीं आप पेरशान या किसी मुश्किल का सामना कर रहे हैं तो आप सबसे पहले अपने
उन दोस्तों से बात करिए जो आपके
सबसे करीब हो ,यह मत सोचिये की वो क्या सोचेगा | क्यूंकि मुश्किल में कभी कभी व्यक्ति बहुत अकेला महसूस करता है और कुछ ऐसे निर्णय ले
लेता है, जो उसके और उस से जुड़े परिवार के लिए सही नहीं होते | इसलिए यह बहुत ज़रूरी है ,की आप खुल के ,अच्छा
बुरा सोचे बिना अपने दिल की बात अपने दोस्त को ,बीवी या पति को,माँ
बाप को ,या किसी ऐसे व्यक्ति से कहें जिससे
आपका रोज़ का मिलना हो | कोई
मुश्किल इतनी बड़ी नहीं होती जिसका समाधान न हो और जिसके लिए आपको अपनी जिंदगी से
मुह मोड़ना पड़े | इसलिए सभी को किसी न किसी से अपनी
सच्चाई ;अपनी परेशानी ज़ाहिर ज़रूर करना
चाहिए , निश्चित ही आपको उपाय मिलेगा मगर आपकी ज़िन्दगी आपके और आपसे जुड़े
लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ;उसे
संभाल कर रखिये |
एक इन्सान की ज़िन्दगी शुरू होती है जब वो जन्म लेता है बचपन सबसे प्यारा गुजरता है, क्यूंकि समझ बहुत कम होती है लेकिन कई अच्छी और बुरी बातें याद रह जाती हैं -अधिकतर विकास व्यक्तिव का बचपन में ही हो जाता है , फिर युवावस्था में प्रवेश लेते ही दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाती है और सबकुछ या तो बहुत ज्यादा अच्छा लगने लगता है या बहुत ज्यादा बुरा -इस उम्र में हर बात का ज़्यादा मात्रा में होना ज़िन्दगी की रफ़्तार बड़ा देता है , समय कब हाथ से निकल जाता है पता ही नहीं चलता | कुछ युवा इसी अवस्था में भटक जाते है , तो कई को सही राह मिल जाती है , कई अपने भविष्य के लिए तैयार हो जाते है - यह सब आपके मार्गदर्शन , आपके शिक्षक , आपके पालक और सबसे ज्यादा आप पर निर्भर करता है की आपका झुकाव किस तरफ है | क्यूंकि आपका शरीर एक मशीन है जिसके नियंत्रण का बटन आपके मस्तिष्क में है और एक्सेलरेटर आपका दिल है | अब यह आपको ही निर्धारित करना है की करना क्या है ? किन्तु युवा वस्था में कई बार सोचने समझने की शक्ति ख़त्म हो जाती है जिससे सही निर्णय नहीं हो पाते -और यही वो समय होता है जब आपका ...
Great 👍🏻
ReplyDeleteThank you ma'am
DeleteThank you so much
ReplyDeleteSo true 👍💕
ReplyDeleteThank you
DeleteAbsolutely Correct and its fact.
ReplyDelete